Jabalpur News: हिरन नदी के तेज बहाव में बहा ऑटो, ग्रामीणों ने बचाई चालक की जान
Jabalpur News: Auto swept away in the strong current of Hiran river, villagers saved the driver's life

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में हिरन नदी पर बने पुल को ग्रामीण जान हथेली पर रखकर पार कर रहे हैं। पिछले दिनों एक ऑटो इसी पुल से गुजरते समय तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चालक की जान बचा ली, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल हर साल बरसात के मौसम में चार महीने तक पानी में डूबा रहता है। इसके बावजूद लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इसे पार करते हैं। इस दौरान कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
मरीजों को अस्पताल ले जाना हो या बच्चों को स्कूल भेजना, सभी काम प्रभावित होते हैं और सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट जाता है। अब स्थानीय लोग सरकार से एक सुर में मांग कर रहे हैं कि यहां जल्द से जल्द ऊँचा पुल बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा घटनाएं न हों और ग्रामीणों को सुरक्षित मार्ग मिल सके।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DNcv5DVhCDT/?igsh=MWVjemEwdXFidDM3Ng==