MP News: जबलपुर से नागपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस पलटी

MP News: जबलपुर से नागपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस पलटी

आर्य समय संवाददाता,सिवनी/जबलपुर। जबलपुर से नागपुर जा रही रायल ट्रेवल्स की यात्री बस मंगलवार को लखनादौन के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, 108 एंबुलेंस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को गंभीर हालत में एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सिवनी रेफर किया गया है, जबकि अन्य को लखनादौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया जा रहा है।

जानकारी जे अनुसार रॉयल बस क्रमांक MH 17 BY 0909 जबलपुर से नागपुर जा रही थी। जब बस नेशनल हाईवे 34 चौथा मील के पास पहुंची तो अचानक बस का टायर फट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद लखनादौन पुलिस, एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। और लोगो की मदद से घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां लोगो व वाहनों का आना जाना अधिक होता है, यदि घटना के समय लोग मौजूद रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था।