Jabalpur Lokayukta News: रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेकर लोकायुक्त ने दबोचा

Jabalpur Lokayukta News: रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेकर लोकायुक्त ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर/सिवनी। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया है।सहायक रोजगार आवास योजना की राशि दिलवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से घूस मांग रहा था।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अब्दुल बाहव ने लोकायुक्त एसपी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सबीना बी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम साल्हे कोसमी में आवास योजना में सबसे पहले नाम जोड़ने एवं आवास की राशि 150000 रूपये का आवंटन जल्दी कराने के लिए 5000 रुपए की मांग रोजगार सहायक द्वारा की जा रही है। 

शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद गुरुवार को आरोपी ओमेंद्र कुमार पारधी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत साल्हे कोसमी तहसील बरघाट जिला सिवनी को रंगे हाथों उसके निज निवास से ट्रैप किया गया।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में प्रभारी डीएसपी नीतू त्रिपाठी, ट्रैप कर्ता सुश्री शशि मर्सकोले निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया, एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।