Jabalpur News: ट्रांसफर के लिए चक्कर काट रहे दिव्यांग कर्मचारी की पीड़ा को समझा एमपी के चीफ जस्टिस ने
Jabalpur News: Chief Justice of MP understood the pain of a disabled employee who was making rounds for transfer

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एमपी हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने एक बार फिर दया और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हाईकोर्ट परिसर में भटक रहे दिव्यांग कर्मचारी की समस्या का तत्काल समाधान करते हुए उसकी आवश्यकतानुसार स्थानांतरण कर दिया है।
मामला छतरपुर के दिव्यांग कर्मचारी शंकरसिंह का है। शंकरसिंह छतरपुर में जिला एवं सत्र न्यायालय में सहायक ग्रेड तीन का कर्मचारी है और उसका परिवार ग्वालियर में रहता है इसलिए वो वहां स्थानांतरण चाहता था लेकिन सरकारी प्रक्रियाओं के चलते उसका आवेदन लेटलतीफ हो रहा था।
ऐसे में वह स्वयं ही पत्नि सहित हाईकोर्ट पहुंच गया लेकिन किसे कहां आवेदन देना है यह समझ नहीं आ रहा था। इस बीच चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की उस पर नजर पड़ गई तो उन्होने स्वयं ही उस कर्मचारी को अपने पास बुला कर उसकी समस्या का समाधान कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को उसका स्थानांतरण करने आदेश जारी कर दिया। स्थानांतरण आदेश पाते ही शंकरसिंह और उसकी पत्नि भाव विभोर होकर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत का बहुत-बहुत धन्यवाद देने लगे और उनके खुशी के आंसू निकल पड़े।