Jabalpur News: कट्टे की नोंक लूट, दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Jabalpur News: कट्टे की नोंक लूट, दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। थाना लार्डगंज अंतर्गत 13 सितंबर को राजकुमार पटैल नामक व्यक्ति के साथ कट्टे की नोंक पर हुई लूट के मामले पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राजेश पटेल के साथ यश तिवारी ने कट्टा और मुक्कू उर्फ मुकेश पटैल ने चाकू अड़ाकर 50 हजार रूपए नगद लूट लिए हैं। ऐसी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर माढोताल क्षेत्र मे दबिश देते हुये यश तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी कछपुरा मालगोदाम के पास लार्डगंज एवं मुकेश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मेहता पेट्रोल पंप के पास मदनमहल को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ करने पर दोनों ने कट्टा चाकू अडाकर नगद 15 हजार रूपये छीनना स्वीकार करते हुए छीने हुए रूपयों को आपस में बांट लेना बताये। मिले हुए 7500-7500 रूपयों में से यश ने 3 हजार रूपये एवं मुकेश ने 2 हजार रूपये पास में होना तथा दोनों ने शेष रूपये खर्च कर देना बताये। 

उल्लेखनीय है कि दोनो आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है थाना मदनमहल, गढा, लार्डगंज, संजीवनी नगर में यश तिवारी के डेढ दर्जन एवं मुकेश पटेल के विरूद्ध 1 दर्जन से अधिक अपराध हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के पंजीबद्ध है।