Jabalpur News: डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद पहुंचे जबलपुर
Jabalpur News: DG Lokayukta Jaideep Prasad reached Jabalpur.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने संभाग के 8 जिलों में लोकायुक्त टीम द्वारा किए गए कार्याें की आंशिक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे डीजी लोकायुक्त का आगवनी एसपी लोकायुक्त संजय साहू सहित डीएसपी ने की।
डीजी जयदीप प्रसाद ने लोकायुक्त संगठन द्वारा पंजीबद्ध किए गए प्रकरणों में चालान पेश करने की कवायद तेज करने के निर्देश दिए हैं। आय से अधिक संपत्ति व रिश्वत लेते हुए पकडे़ जाने के मामले में जांच पूरी होने पर लोकायुक्त से विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में चालान पेश करने की अनुमति की मांगी जाती है।
इसके लिए पहले केस डायरी समीक्षा के लिए लोकायुक्त के पास भेजी जाती है, जिसके बाद अनुमति प्राप्त होती है। जानकारी के मुताबिक डीजी लोकायुक्त देर रात भोपाल से जबलपुर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि आईपीएस जयदीप प्रसाद जबलपुर रेंज आईजी रह चुके हैं। हाल ही में एडीजी इंटेलिजेंस से डीजी लोकायुक्त बनाया गया है।