Jabalpur News: सड़क का निरीक्षण करने गए उपयंत्री को युवक ने पीटा, मिली जान से मारने की धमकी
Jabalpur News: The sub-engineer who went to inspect the road was beaten up by a youth, and was threatened with death

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मझौली थानाक्षेत्र वार्ड नंबर 14 के एक वाशिंदे ने निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे नगर परिषद के उपयंत्री को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया के नगर परिषद मझौली में उपयंत्री के पद पर पदस्थ अमित पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 14 में एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसका निरीक्षण करते समय वहां राजेश उर्फ करिया आया और पुराने किसी अतिक्रमण की बात को लेकर विवाद करने लगा।
उपयंत्री ने उसे समझाइश दी, लेकिन उसने अपना आपा खो दिया और उपयंत्री को बेरहमी से पीटने लगा। सभी ने बीच-बचाव किया तो राजेश ने उसे धमकी दी कि यदि दोबारा कहीं दिखे तो जान से खत्म देंगे। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है, पुलिस ने जिसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरु कर दी है।