Jabalpur News: मानेगांव-मोहनिया में शासकीय शराब दुकान का विरोध, एमआईसी मेंबर ने दुकान में जड़ा ताला

Jabalpur News: Protest against government liquor shop in Manegaon-Mohania, MIC member locked the shop

Jabalpur News: मानेगांव-मोहनिया में शासकीय शराब दुकान का विरोध, एमआईसी मेंबर ने दुकान में जड़ा ताला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। उपनगरी क्षेत्र रांझी लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगांव मोहनिया में मदर टेरेसा स्कूल के पास बस्ती के बीच में शासकीय शराब दुकान खोले जाने का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद और एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी ने तो शराब दुकान पर ताला ही जड़ दिया।

लोगों का आरोप है कि इस दुकान का पिछले साल भी विरोध किया जा चुका है, उस समय स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी के हस्तक्षेप से इस दुकान को ट्रांसफर कर दिया गया था। अब नए सत्र में इस बार यह दुकान यहां बस्ती के बीच में खोल लिया गया है। इसके कारण स्थानीय वाशिंदे आक्रोशित हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर पास में ही स्कूल है और पूरी बस्ती बसी हुई है जिससे वातावरण खराब हो रहा है। इसलिए इस दुकान को पूर्व में जहां खोला जा रहा था वहीं खोला जाए। सूचना पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी ने बताया कि नागरिकों की मांग पर इस मामले के लिए आबकारी विभाग से पत्राचार किया जाएगा। उधर प्रदर्शन कर रही जनता में स्त्री-पुरुष,बुजुर्ग और बच्चे आदि सब शामिल रहे। सभी ने इस दुकान का विरोध किया और SDM को एक ज्ञापन भी सौंपा।