Jabalpur Lokayukta: कार्यालय असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्था में महिला क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा

Jabalpur Lokayukta: कार्यालय असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्था में महिला क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रजिस्ट्रेशन करने एवज में 5 हजार रुपए सेवा शुल्क मांगने वाली असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं जबलपुर संभाग कार्यालय में पदस्थ महिला क्लर्क को रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पकड़ा है।

लोकायुक्त एसपी को ग्राम कौड़िया तहसील स्लीमनाबाद जिला कटनी के रहने वाले शिवप्रसाद कुशवाहा ने लिखित शिकायत दी थी। जिसमें आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन करवाने आवेदन दिया गया है। जिसके एवज में कार्यालय असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं जबलपुर में कार्यरत प्रीति ठाकुर सहायक ग्रेड 2 द्वारा 5000 रु रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत सत्यापन के बाद आज 15 सितंबर को लोकायुक्त टीम ने महिला क्लर्क को घूस कि राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा ।आरोपीया के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बी एस नरवरिया एवम् अन्य मौजूद थे।