Jabalpur News: OFK काॅलेज खमरिया के टीचर ने छात्रा को भेजें अश्लील मैसेज, ABVP ने किया हंगामा... एफआईआर दर्ज

Jabalpur News: OFK College Khamaria teacher sends obscene message to student, ABVP creates ruckus... FIR registered

Jabalpur News: OFK काॅलेज खमरिया के टीचर ने छात्रा को भेजें अश्लील मैसेज, ABVP ने किया हंगामा... एफआईआर दर्ज

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मंगलवार को ओएफके काॅलेज खमरिया में एक 53 वर्षीय टीचर द्वारा लगातार भेजे जा रहे अश्लील मैसेजों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित छात्रा के साथ काॅलेज पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं काॅलेज प्रबंधन से तत्काल संबंधित टीचर को बर्खास्त किए जाने की मांग की। इसके बाद ABVP कार्यकर्ता खमरिया पुलिस थाना पीड़ित छात्रा के साथ पहुंचे और आशिक मिजाज टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

ABVP प्रांत छात्रा प्रमुख आंचल मिश्रा ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि OFK काॅलेज खमरिया में एक छात्रा को काॅलेज का एक प्रोफेसर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है।काॅलेज पहुंचने पर पीड़ित छात्रा ने आप बीती बताई। जिसके बाद संगठन द्वारा संबंधित टीचर के पूरे कार्यकाल की जांच करने की। वहीं तत्काल उन्हें काॅलेज से बाहर किए जाने की मांग की।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके द्वारा इक्नॉमिक्स के टीचर अब्दुल करीम से असाइनमेंट के प्रश्न मांगे गए थे, इसी दौरान मोबाइल फोन नंबर उनके पास चला गया। टीचर ने प्रश्न तो भेज दिए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने ने लगातार अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए।

छात्रा ने बताया कि मना करने के बाद भी वे नहीं माने। जिसके बाद मजबूरन आज उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी। थाना प्रभारी खमरिया ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DIMDQeChns_/?igsh=MTk0YWQzdGZleDQ3cQ==