Jabalpur News: फॉर्म हाऊस में चल रहा था आईपीएल सट्टा, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
Jabalpur News: IPL betting was going on in the farm house, crime branch raided

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। चरगवां थानाक्षेत्र के ग्राम कलार पिपरिया स्थित खेत में बने फार्म हाउस में बैठकर कुछ सटोरिए मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हारजीत पर लाखों के दाव लगवा रहे थे। जहां क्राइम ब्रांच और पुलिस ने दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया और सटोरिए वहां से भागने लगा, जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम कलार पिपरिया जितेंद्र राय के फार्म हाउस में रानू राय अपने साथियों के साथ अत्याधुनिक रुप से आईपीएल का सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां रानू के साथ जितेंद्र उर्फ जित्तू राय, संजय उर्फ संजू बर्मन मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिख रहे थे।
जिन्हें पकड़कर उनके पास से 6 मोबाइल, एक कैल्क्यूलेटर, एक सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन, 22 हजार 50 रुपए नगद और लाखों का हिसाब-किताब मिला है। प्रतिदिन मिलता था 20 प्रतिशत पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि दीपक नाम के व्यक्ति के कहने पर वे लोग आईपीएल का सट्टा खिलवा रहे थे।
दीपक ने उनसे कहा था कि तुम लोग गांव के खिलाड़ियों को एकत्र कर आईपीएल का सट्टा लगवाओ। उसने यह भी कहा था कि प्रतिदिन जो भी कमाई होगी, उसका 20 प्रतिशत वह उन तीनों को देगा। जो लोग खिलाड़ी ढूंढ़ने में लगे थे, उन्हें प्रतिदिन 500-500 रुपए दिए जाते थे। पुलिस ने फरार चल रहे दीपक की पतासाजी भी शुरु कर दी है।