Jabalpur Breaking News: आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर नाले में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur Breaking News: आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर नाले में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुरुवार की दोपहर आर्मी के जम्मू एंड कश्मीर रेजिमेंट सेंटर (जीआरसी) में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सैन्य अधिकारियों ने तत्काल ही लाश मिलने की सूचना रामपुर पुलिस चौकी को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि दोपहर दो बजे सूचना मिली कि आर्मी ट्रेनिंग सेंटर जीआरसी के अंदर बहते नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

मौके पर जाकर देखने पर प्रथम दृष्टया शव पांच से छह दिन पुराना था। युवक ने आर्मी की बनियान पहन रखी है। संभवतः वह आउटसोर्स कर्मी है। हालांकि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल पाया है और न ही शिनाख्त हो पाई है। मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी गई है।