Jabalpur News: फर्जी दस्तावेज पेश कर नामांकन करने की कोशिश करने वाले को जेडीए ने पहुंचाया हवालात
Jabalpur News: JDA sent to jail the person who tried to enroll by presenting fake documents
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्राधिकरण की योजना कमांक-5/14 विजय नगर में स्थित भूखण्ड कमांक 571 के मूल लीजधारी के. पी. लटोरिया के वारिस के रूप में सम्पत्ति में नामांतरण के लिये श्री रोहित लटोरिया नाम से एक व्यक्ति प्राधिकरण में उपस्थित हुआ।
जिसके दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत होने पर जेडीए सीईओ दीपक वैद्य ने तत्परता दिखाते हुए आवेदक से जब अपने समक्ष कुछ सवालात किये तो वह हिचकिचा गया। संदिग्ध होने पर जब आवेदक के आधार कार्ड और वोटर आई.डी. को सेन्टर के माध्यम से वैरीफाई कराया गया, तो वह भी फर्जी पाया गया।
जब इस बात की पुष्टि हुई कि आवेदक ने फर्जी तरीके से उक्त प्लाट पर नामांकन के लिये अपना दावा पेश किया है, तो तत्काल इस आशय की सूचना थाना ओमती में दी गई और फर्जी आवेदक को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस द्वारा फर्जी आवेदक से कड़ाई से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
