Jabalpur News: कटंगी में बाल विवाह का मामला आया सामने,15 वर्षीय नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म,परिजनों पर FIR दर्ज
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में बाल विवाह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान जब अस्पताल प्रशासन ने दस्तावेजों की जांच की,तब यह खुलासा हुआ कि पीड़िता की शादी मात्र 13 वर्ष की उम्र में कर दी गई थी।
अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों लड़की और लड़के के परिजनों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,यह मामला गंभीर सामाजिक और कानूनी उल्लंघन की श्रेणी में आता है,जिसमें नाबालिग की शारीरिक और मानसिक सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया।
सौरभ सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि पीड़िता की उम्र और विवाह की पुष्टि दस्तावेजों के आधार पर की गई है। मामले की जांच जारी है और संबंधित परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बाल कल्याण समिति को भी इस मामले की जानकारी दी गई है,ताकि पीड़िता और नवजात की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बाल विवाह रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान तेज करने की बात कही है। यह मामला समाज में बाल विवाह की कुप्रथा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है और प्रशासनिक सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करता है।