बुधवार को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने के निर्देश
Instructions for conducting civil defense drill on Wednesday, May 7

डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद देश गुस्से में है। इस हमले से बाद से ही भारत की ओर से ठोस कार्रवाई को इंतजार पूरा देश कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक कार्यक्रम को दौरान कह चुके हैं कि जिन्होंने भी यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। फिलहाल पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इस बीच समाचार एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को बुधवार को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान गृह मंत्रालय ने देश के राज्यों को हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी तरह के हवाई हमले की स्थित में ये सायरन बजने लगते हैं ताकि लोग आस पास किसी सुरक्षित जगह पर खुद को छुपा सकें।
ऐसे सायरन युद्ध की स्थिति में काम आते हैं। आपको बता दें कि बीते तीन सालों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। वहां, नागरिकों को अलर्ट करने के लिए ऐप का भी इस्तेमाल किया जाता है। यानी ऐप भी एक रास्ता जिसके जरिए नागरिकों को अलर्ट किया जाता है। यूक्रेन अपने नागरिकों को रूस के हवाई हमलों से इसका इस्तेमाल करता है।