Jabalpur News: रांझी व्हीकल मोड़ चाकूबाजी कांड़ में एक की मौत, परिजनों का आरोप शातिर बदमाश के इशारे पर की गई हत्या
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी व्हीकल मोड़ पर पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की वारदात में घायल पिता-पुत्र में से उपचार के दौरान पुत्र की मौत हो गई।इस चाकूबाजी के मामले में आरोपी को पुलिस ने घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि हत्या क्षेत्र के एक शातिर बदमाश के इशारे पर की गई, जो कि वारदात स्थल पर भी मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मोड में विगत दिनों एक चाकूबाजी की घटना घटित हुई थी। जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों घायल पिता-पुत्र सिविल अस्पताल रांझी में सफाई का काम करते हैं।
घटना वाले दिन सिविल अस्पताल में सफाई का काम निपटाना के बाद वे व्हीकल मोड में सब्जी की खरीदी कर रहे थे। इसी दौरान शंकर सेन नाम के बदमाश ने उन पर चाकुओं से प्राण घातक हमला कर दिया था। घटना में घायल पिताभारत बंशकार -पुत्र आदेश बंशकार को पहले इलाज के लिए सिविल अस्पताल रांझी में भर्ती कराया गया।
जहां से उन्हें मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां घायल आदेश वंशकार की बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे मृत्यु हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग काम करते हुए मामले की जांच में लिया है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DS7wcixAYSC/?igsh=bjYwZDA3Zjh5YTls