Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने दो दुकानों और एक कार को मारी टक्कर
रांझी थानांतर्गत पनेहरा पेट्रोलपंप के पास तेज रफ्तार भाग रही एक कार ने दो फलों की दुकान और एक दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी थानांतर्गत पनेहरा पेट्रोलपंप के पास तेज रफ्तार भाग रही एक कार ने दो फलों की दुकान और एक दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो-तीन लोगों को चोटें आने के साथ आर्थिक नुकसान भी हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि हनुमानताल में रहने वालीं 55 वर्षीय जानकी खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे पनेहरा पेट्रोल पंप के पास फल बेचने का काम करती हैं। शनिवार को जब वह फल की दुकान लगा रही थी, तभी उसी दौरान ईको कार क्रमांक एमपी 20 जेडजे 1161 जो कि शराब के नशे में धुत्त था, उसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले उनकी दुकान में फिर बाजू वाली दुकान में और उसके बाद सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 बीडी 3018 को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में दोनों फलों की दुकान वाले और कार चालक को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला, पुलिस ने जिसकी पतासाजी शुरु कर दी है।