Jabalpur News: सदर में बने मल्टी लेवल पार्किंग,रांझी में हॉकर जोन में सिफ्ट हो सब्जी वाले
वाहनों की बढ़ती संख्या और मार्गो में बढ़ते अतिक्रमण के चलते दिनोंदिन यातायात व्यवस्था लड़खड़ती जा रही है।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। वाहनों की बढ़ती संख्या और मार्गो में बढ़ते अतिक्रमण के चलते दिनोंदिन यातायात व्यवस्था लड़खड़ती जा रही है। हालात यह है कि चंद कदमों का सफर तय करने के लिए भी लोगों को कई बार घंटो जाम में फंसा रहना पड़ता है। वहीं अब शहर के कई स्थान ऐसे होते जा रहे हैं जहां पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं। इस पीड़ा से तो शहरवासियों का रोज ही दो चार होना पड़ता था। वहीं अब दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी थीं। शहर की बड़ी समस्या बनकर उभरे इस मुद्दे को लेकर अब जनप्रतिनिधि एक्शन में है। विधानसभा वार बैठकें कर व्यापारियों- स्थानीय लोगो से सुझाव लिए जा रहे हैं कि आखिर किस तरह जाम से मुक्ती मिले।
गत दिवस केंट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले व्यस्ततम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के मामले में विधायक अशोक रोहाणी की मौजूदगी में मंथन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सड़कों पर अतिक्रमण कर लगने वाले हाथ ठेलों, रेहडी वालों को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में सुझाव आया कि रेहडी पटरी दुकानदारों को रोड से रांझी हॉकर जोन में सिफ्ट किया जाए। वहीं सदर मेन रोड की यातायात व्यवस्था के लिए मल्टी लेवल पार्किंग विकसित की जाए। सदर मेन में प्रयोग के तौर पर एक ओर केंट बोर्ड के माध्यम से गार्ड की निगरानी में पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा रोड़ के किनारे स्थित छोट दुकानदारों के लिए हॉकर जॉन निर्मित किए जाए। भारतमाता चौक - वायएमसीए मार्ग में स्कूलों के कारण लगने वाले जाम से निपटने पिक एंड ड्रप व्यवस्था लागू करने का सुझाव आया। बैठक में एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे,सीएसपी केंट उदयभान बागड़ी, ओमती सीएसपी प्रदीप मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकरी केंट बोर्ड बघेल, पूर्व मेंबर सुंदर अग्रवाल, दामोदर सोनी आदि उपस्थित थे।