Jabalpur News: वृद्धा के गले से सोने की चेन खींचकर भागे लुटेरे
गढ़ा थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने वृद्धा के गले से सोने की चैन खींच ली।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गढ़ा थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने वृद्धा के गले से सोने की चैन खींच ली। इससे पहले कि वृद्धा और आसपास के लोग कुछ समझ पाते लुटेरे बहुत तेज रफ्तार में वहां से भाग निकले। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया।
जानकारी के मुताबिक पिसनहारी की मढ़िया के पास रहने वालीं 65 वर्षीय आशा अग्रवाल बीती रात अपने घर से पैदल सब्जी लेने त्रिपुरी चौक गई थी। वह गढ़ा थाने के पास से ही निकल रही थीं कि तभी एक बाइक पर दो युवक आए और पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर चैन खींच ली। व्द्धा ने जोर-जोर से चिल्लाया लेकिन तब तक वे दोनों बाइक से मेडिकल की तरफ भाग चुके थे। सूचना मिलते ही वृद्धा के परिजन भी मौके पर आ गए और पुलिस को भी बुलाया। इसके बाद आसपास की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें उनकी बाइक और शक्ल स्पष्ट नजर आ रही है। थाने के पास हुई इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों का क हना है कि बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी कोई भय नहीं है।