Jabalpur News: होली पर्व पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जबलपुर से दानापुर-जबलपुर ट्रेन में शुरू हो चुका है टिकट आरक्षण
Jabalpur News: Special trains will run on Holi festival, ticket reservation has started in Danapur-Jabalpur train from Jabalpur.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। होली पर्व आने में अब मात्र 10 दिन का समय शेष रह गया है और रंगों के इस त्यौहार मेें सभी को अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी है। यहां रेलवे ने भी गुरूवार को होलिका दहन,शुक्रवार को धुरेड़ी और फिर शनिवार व रविवार को रूटीन में रहने वाली शासकीय छुट्टी को ध्यान में रखकर ट्रेनों में होने वाली भीड़ का अंदाजा लगाते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है।
रेलवे ने जबलपुर से दानापुर-जबलपुर के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन सहित सभी ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण की सुविधा शुरू कर दी है। पमरे से मिली जानकारी के अनुसार पमरे द्वारा 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पहली गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानीकमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2-2 ट्रिप के लिए चलेगी।
यह ट्रेन 8 एवं 12 मार्च को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:10 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 8 एवं 12 मार्च को रानीकमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह से रीवा-रानीकमलापति स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप के लिए चलेगी।
ट्रेन क्रमांक 01704 रीवा से रानीकमलापति स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को रीवा से शाम 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भोर में 4:30 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01703 रानीकमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को रानीकमलापति स्टेशन से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 17:10 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी कड़ी में जबलपुर से दानापुर-जबलपुरन के बीच होली स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन 11 मार्च को जबलपुर से रात्रि 19:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 3:40 बजे जबलपुर स्टेश पहुंचेगी। इसी कड़ी में कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन व रानी कमलापति-दानापुर-रानीकमलापति ट्रेन 12 एवं 15 मार्च को चलाई जाएगी।