Jabalpur News: एसपी ने चलाई साइकिल, बोले; नशे से दूर रहकर अपना और समाज का उत्थान संभव
Jabalpur News: SP rode a bicycle, said; It is possible to uplift oneself and the society by staying away from addiction

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मप्र शासन द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरुरी अभियान के तहत जबलपुर पुलिस भी समाज को लगातार जागरुक करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज साइकिल रैली निकालकर समाज को नशे दूर रहने का संदेश दिया गया।
एसपी संपत उपाध्याय ने पुलिस विभाग और वहां मौजूद सभी लोगों शपथ दिलाने हुए कहा कि नशे से दूर रहकर ही व्यक्ति अपना और समाज का उत्थान कर सकता है। उन्होंने शपथ दिलाई कि अपने जिले को नशा मुक्त करने के लिए हर पुलिस कर्मी अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा कि परिवार की शुरुआत स्वंय से ही होती है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम खुद से शुरुआत कर अपने परिवार और मित्रों को भी नशे के दुष्प्रभाव बताएं। कार्यक्रम के दौरान एएसपी सूर्यकांत शर्मा, आनंद कलादगी सहित अन्य मौजूद थे।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -