Jabalpur News: गोहलपुर में नातिन के हाथ-पैर बांधकर दादी की हत्या

Jabalpur News: Grandmother murdered by tying granddaughter's hands and feet in Gohalpur

Jabalpur News: गोहलपुर में नातिन के हाथ-पैर बांधकर दादी की हत्या

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दमोह नाका जय प्रकाश नारायण वार्ड पूजा स्टील के पास बुजुर्ग महिला की हत्या होने की खबर से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

गोहलपुर पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में अनिल चौधरी निवासी जय प्रकाश नारायण वार्ड ने बताया कि उनकी मां हीरा बाई चौधरी 70 साल सोमवार रात करीब 10 बजे अपने कमरे में सोने चली गई थीं। मां के साथ उनकी दोनों नातिन भी सो रही थीं। सुबह मां के न जागने पर दरवाजा खोलकर देखा तो मेरी दोनों बेटियों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मां हीराबाई चौधरी मृत अवस्था मेें पड़ी हुई थी।

मां के गले और आंख के पास चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। बेटियों को उठाया तो वह अर्ध बेहाशी की स्थिति में बात कर रही थीं,जैसे किसी ने उन्हें नशा दे दिया हो। दोनों बेटियों का कहना है कि उन्हें कुछ पता ही नहीं चला कि कमरे में कौन आया था। बड़ी बेटी सुनैना का कहना है कि रात में लाइट गोल हुई थी, इसके अलावा मुझे कुछ याद नहीं है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/ZHcMkJIR-5U

सुबह हाथ-पैर बंधे मिले थे, दादी की मौत हो गई थी। दरवाजा खुला मिला- मृतिका हीराबाई चौधरी की बेटी लक्ष्मी चौधरी ने पुलिस को बताया कि रात उसकी मां और भाई अनिल की दोनों बेटियां साथ में सोती थीं। बेटियों के कमरे में होने की कारण प्रतिदिन दरवाजा अंदर से बंद रहता था। सुबह दरवाजा अंदर से खुला हुआ था। किसी ने सुनियोजित तरीके से मां हीरा बाई की हत्या की है। क्षेत्र के कुछ लोगों से हमारे परिवार का विवाद भी चल रहा है।