Jabalpur News: तीन चोरों ने एक झटके में तोड़ दी शटर, सीसीटीवी फुटेज आए सामने
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोसलपुर थानाक्षेत्र के गांधीग्राम में चोरों ने पान की दुकान पर धावा बोलकर नगदी और हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रह है।
जानकारी के मुताबिक गांधीग्राम में मिष्ठी पान मसाला और किराना दुकान के सामने बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच ती लड़के पहुंचे। तीनों थोड़ी देर तक तो यहां-वहां देखते रहे, इसके बाद तीनों ने शटर को पकड़कर टेढ़ा किया फिर उठाकर अंदर घुस गए। इसके बाद तीनों ने पेंचकस से ड्राज खोला और उसमें रखे करीब 10 से 15 हजार रुपए निकाल लिए।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए - https://www.instagram.com/reel/DS7ItPZkY7M/?igsh=MWxxNDZkY3lvN2hnaw==
चोर इसके बाद भी नहीं रुके और दुकान में रखी मूंगफली की एक बोरी और शैंपू से भरा एक कार्टून भी ले गए। चोरों की यह करतूत दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों और वाशिंदों में आक्रोश पनप रहा है, उनका कहना है कि चोरों ने इतने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया, जिससे जाहिर होता है कि उनके मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।