Jabalpur News: मावठे से होगी 2024 की विदाई, 27 दिसंबर से पावरफुल डब्ल्यूडी हो रहा सक्रिय
Jabalpur News: Farewell to Mawathe in 2024, powerful WD becoming active from 27th December

आर्य समय संवददाता,जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान पर छाए हल्के बादलों ने तीखी ठंड से राहत दी है, किंतु अब आसमान साफ होते ही ठंड जलबेदार होगी। 25 दिसंबर बड़ा दिन तीखी ठंड वाला हो सकता है। इसके बाद 27 से सक्रिय हो रहे एक नवीन और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से जाता साल 2024 मावठे की रिमझिम भरा हो सकता है। इसके साथ ही नए साल के सुबह भी पानी-बादल के पूरी संभावनाएं हैं। इसके बाद आसमान साफ होते ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। इधर आज सुबह स्थानीय मौसम वेधशाला में शहर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य था।