Jabalpur News : 20 मार्च से होगा सिंधी प्रीमियर लीग का आगाज, रानीताल स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच
Jabalpur News: Sindhi Premier League will start from March 20, all matches will be played at Ranital Stadium

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। LCC द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता SPL( सिंधी प्रीमियर लीग) का पांचवा संस्करण स्थानीय रानीताल स्टेडियम में 20 से 25 मार्च तक प्रतिदिन शाम 3:45 से रात्रि 12 बजे तक कराया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि LCC परिवार के द्वारा आयोजित इस 6 दिवसीय आयोजन में सिर्फ सिंधी समाज की कुल 16 टीमों के 224 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चुंकि SPL में हर टीम में जबलपुर के 10 और जबलपुर के बाहर पूरे देश के अलग अलग हिस्सों के 4 खिलाड़ी होना अनिवार्य है।
लिहाजा भाग लेने वाली अलग-अलग टीमों में जबलपुर शहर के 160, जबकि मुख्य रूप से मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुल 64 खिलाड़ी हिसा लेंगे। 16 टीमों के चार अलग - अलग ग्रुप बनाए गए हैँ। प्रारंभिक दौर में तीन - तीन लीग मैच, फिर क्वार्टर फाइनल,सेमीफाइनल और अंतिम दौर में चुनकर आने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 25 मार्च मंगलवार को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।
प्रतिदिन 6 मैच और फाइनल के दिन एक मैच मिलाकर कुल 31 मैच होंगे। सभी मैच उच्च स्तरीय नुट्रल अंपायर्स के द्वारा कराये जाएगा। You tube लाइव मुख्य आकर्षण होगा। इसके अलावा प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम SPL 5.0 का विशेष आकर्षण होंगे।
उल्लेखनीय है कि SPL (सिंधी प्रीमियर लीग) विगत 5 वर्षों से जबलपुर शहर में नगर की मुख्य संस्था LCC के द्वारा कराई जाती है। संस्था के सदस्यों कमल कलवानी, रिंकू गोगिया, विनोद कलवानी, दीपक छगानी, गोविंद मूलचंदानी,अजय लालवानी, राकेश देवानी, प्रकाश छगानी, रवि मोटवानी एवं रूपेश खत्री के विशेष प्रयासों से ये कार्यक्रम प्रति वर्ष संपन्न कराया जाता आ रहा है।