Jabalpur News: गोरखपुर थाना प्रभारी शर्मा को गढा टीआई बनाया गया, एसपी ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया
Jabalpur News: Gorakhpur police station in-charge Sharma was made Gadha TI, SP transferred more than half a dozen police station in-charges.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पुलिस व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने के लिए एसपी सम्पत उपाध्याय ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वर्तमान में पदस्थ थाना प्रभारियों के कार्य एवं दक्षता की समीक्षा करते हुए नए थानों की जिम्मेदारी दी है। एसपी ने अपराध विवेचना, नशा, जुआ-सट्टा एवं अपराधियों की धरपकड़ जैसी परफॉरमेंस को देखते हुए निरीक्षकों को नए थानों में भेजा है।
एसपी सम्पत उपाध्याय द्वारा जारी आदेश अनुसार माढोताल टीआई विपिन ताम्रकार को थाना कोतवाली की कमान सौंपी गई है। गढा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे को थाना माढोताल भेजा गया है। कोतवाली थाना प्रभारी भुवन देशमुख को क्राइम ब्रांच, गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा को गढा टीआई बनाया गया है।
बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को थाना खम्हरिया, गजवती पुसाम को थाना बेलखेड़ा, अर्चना जाट को थाना खितौला की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से नितिन कमल को थाना प्रभारी गोरखपुर तथा पुलिस लाइन से अनिल पटेल और जीपी राजपूत को क्राइम ब्रांच पदस्थ किया गया है। आज-कल में सभी अपनी नई पदस्थापना में आमद दर्ज कराएंगे।