Jabalpur News: सदर की जामा मस्जिद के सामने नारेबाजी का मामला गर्माया
25 अगस्त को विश्वहिन्दू परिषद् द्वारा आयोजित रैली के दौरान सदर जामा मस्जिद के सामने नारेबाजी का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 25 अगस्त को विश्वहिन्दू परिषद् द्वारा आयोजित रैली के दौरान सदर जामा मस्जिद के सामने नारेबाजी का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कांग्रेस पार्षद दल ने एक ज्ञापन सौंपते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि रैली के दौरान
मुस्लिम धर्म के खिलाफ डीजे एवं स्पीकर से आपत्ति जनक बातें कहीं गई थी। प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि भड़काऊ नारे लगा कर नगर की शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया।
कॉंग्रेस पार्षद दल ने एसपी ऑफिस और संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और सख्त से सख्त कार्रवाही की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, गुलाम हुसैन, शफीक हीरा, याकूब अंसारी, वकील अंसारी, अख्तर अंसारी, अख्तर अंसारी, राकेश पांडे, ताहिर अली, हर्षित यादव, मनीष पटेल, अनुपम जैन, लक्ष्मण गोटिया, राजेश यादव आदि पार्षद उपस्थित थे।
एफआईआर दर्ज हुई -
इधर उक्त घटनाक्रम को लेकर नितिन पासी पिता शिवदास पासी के खिलाफ सदर जामा मस्जिद के मुत्वल्ली अब्दुल शफ़ीक़ कुरैशी वल्द मरहूम बशीर कुरैशी ने कैंट FIR दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता कि धारा,299 के अन्तर्गत मामला क़ायम किया है।