Jabalpur News: एसआईआर की टेंशन, रात 1 बजे तक कलेक्टर-निगमायुक्त रहे फील्ड पर ,टली अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों में और अधिक तेजी लाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने देर रात 1 बजे तक फील्ड पर मोर्चा संभाले रखा। दोनों ने विभिन्न संभागों का सघन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों की दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर-कमिश्नर जिस जोन में पहुंचे, वहां उन्होंने एसआईआर में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मोटिवेट कर कर कहा कि आज का काम आज ही करें कल पर न छोड़ें। देर रात तक कलेक्टर-कमिश्नर को अपने बीच देखकर अमले में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। निरीक्षण के दौरान एसआईआर से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर-निगमायुक्त की गंभीरता तो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा अमला प्रशासनिक कार्यों को लेकर कितना प्रतिबद्ध है।
इस दौरान एसडीएम मरावी, पंकज मिश्रा, अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, मनोज श्रीवास्तव, अंजू सिंह , संदीप जायसवाल के साथ सभी संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक मौजूद थे। कलेक्टर-निगमायुक्त की सक्रियता की हो रही सराहना एसआईआर के काम को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार जिस प्रकार से सक्रिय रहकर देर रात तक फील्ड पर देखे जा रहे हैं, उसकी सराहना की जा रही है। स्टॉफ भी इस बात की प्रशंसा कर रहा है कि जैसी मेहतन निचला स्टाफ कर रहा है वैसी ही मेहनत दोनों अधिकारी कर रहे हैं। जिससे एसआईआर में जुटे अमले में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है।
टली अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं - कक्षा तीन से कक्षा आठ तक की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की समय-सारिणी में संशोधन।अब आठ दिसम्बर से शुरू होंगी अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा। यह संशोधन एसआईआर के मद्देनजर राज्य शिक्षा केन्द्र ने किया है।उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को दृष्टिगत रख कलेक्टर जबलपुर राघवेंद्र सिंह ने भेजा था संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र को अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की समय-सारिणी में संशोधन के लिये पत्र।