Jabalpur News: महानगरी के टीटीई पर आरोप, लाॅ स्टूडेंट युवती से बोला "गर्मी उतार दूंगा", जीआरपी तक पहुंचा मामला

Jabalpur News: Allegation on TTE of Mahanagari, said to law student girl "I will take off the heat", matter reached GRP

Jabalpur News: महानगरी के टीटीई पर आरोप, लाॅ स्टूडेंट युवती से बोला "गर्मी उतार दूंगा", जीआरपी तक पहुंचा मामला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। महानगरी एक्सप्रेस से जबलपुर से श्रीधाम जा रही एलएलबी की छात्रा से कोच में सवार टीटीई ने बद्तमीजी कर दी जिससे मामला गर्मा गया। टीटीई द्वारा की गई अशोभनीय हरकत से न सिर्फ छात्र और उसकी मॉ को ठेस पहुंची बल्कि कोच में सवार अन्य यात्रियों ने भी इसका विरोध किया। किसी यात्री द्वारा उक्त घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि एलएलबी की एक छात्रा जो कि परीक्षा देकर महानगरी एक्सप्रेस के बी-2 कोच से अपने पैतृक घर श्रीधाम जा रही थी। चूंकि छात्रा के पिता रेलवे में कर्मचारी हैं जिसके चलते छात्रा के पास रेलवे का पास था और वह बगैर रिजर्वेशन करवाए हुए आरक्षित कोच में सफर कर रही थी जो कि रेलवे के नियमानुसार गलत था।

चेकिंग के दौरान कोच में सवार टीटीई वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने छात्रा से टिकट मांगी जिस पर छात्रा ने टीटीई को पास दिखाया तो टीटीई नहीं माने और उसे स्टेशन पर उतार दिया। आरोप है कि इस दौरान युवती ने जब टीटीई से बात करना चाही तो टीटीई ने युवती से बद्तमीजी करते हुए कह दिया कि तुझे ज्यादा गर्मी चढ़ी है तो दूर कर देता हूं। इस बात से खफा छात्रा व उसके परिजन भड़क गए और जीआरपी से शिकायत कर दी। जारी वीडियो में जो कुछ भी दिखाया और बोला गया है उसकी पुष्टि आर्य समय समाचार पत्र नहीं करता है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/_VYUtIBeUJY