Jabalpur News: पुलिस चौकी में घुसा सांप,मचा हड़कंप
Jabalpur News: Snake entered the police station, created a stir

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस चौकी बेलखाडू में एक तीन फीट लंबा काला सांप देख हड़कंप मच गया। सांप देखने के बाद कुछ समय के लिए तो चौकी अंदर भगदड़ सी मच गई।पुलिसकर्मी कमरे भी बाहर आ गये। हालांकि गांव के एक सपेरे ने चौकी अंदर खोजबीन कर सांप को पकड़ लिया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी कुछ सामान रखने मालखाने के कमरे में गए थे, तभी उन्होंने देखा कि एक सर्प कुंडली मारे बैठा हुआ है। जिसके बाद सभी पुलिस कर्मी बाहर निकल आए। कुछ देर विचार मंथन के बाद ग्रामीणों के सुझाव पर एक स्थानीय सपेरे मुनीम नगवंशी को बुलाया गया।
मुनीम ने चौके मालखाने में जाकर देखा तो सर्प उसे कागज के गत्तों के बीच नजर आया।सर्प सूखे स्थान के तलाश में गत्तों के बीच घुसा हुआ था। जिसके बाद सपेरा मुनीम नगवंशी ने सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद करके सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -