Jabalpur News: अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही बस बरगी में पलटी, तीन की मौत 25 घायल
Jabalpur News: Bus going from Ayodhya to Maharashtra overturned in Bargi, three dead and 25 injured

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आयोध्या से तीर्थ यात्रियों को लेकर नागपुर जा रही ‘रामरथ’ ट्रेवर्ल्स की बस जबलपुर-सिवनी जिला सीमा की रमनपुर घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। सुबह-सुबह हुए हादसे की सूचना पर थाना बरगी, थाना लखनादौन और एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस के अंदर फंसे 30 से 35 यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
दर्दनाक हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है, जिनके शव बरगी पुलिस ने मेडिकल भेजे हैं। इधर दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए एनएचएआई की एम्बूलेंस से लखनादौन भेजा गया है। लखनादौन पुलिस के अनुसार हादसे में घायल एक युवक की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। शेष घायलों का उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों को नागपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।
लखनादौन और बरगी पुलिस ने 3 मृतक और घायलों के परिजनों से संपर्क करते हुए दर्दनाक घटना के संबंध जानकारी साझा की है। बरगी पुलिस ने बताया कि बस क्र मांक एमएच 14 एलबी 8718 तीर्थ यात्रियों को आयोध्या दर्शन करा, वापस नागपुर वापस जा रही थी। बस में स्टाफ सहित करीब 37 लोग सवार थे। बस सुबह-सुबह रमनपुर घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस पलटने से हुए तेज धमाका और घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस सहित एनएचएआई के अधिकारियों को कॉल किया। पुलिस, एनएचएआई एवं अन्य वाहन चालकों की मदद से तत्काल रेस्क्यू कर बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया है। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, एक यात्री की हालत बेहद खराब थी, जिसे उपचार के लिए लखनादौन भेजा गया था। 25 से अधिक यात्रियों के हाथ-पैर और सिर में चोट आई हैं।
मौके पर मौजूद रमनपुर ग्राम निवासी दिनेश चौकसे ने बताया कि रमनपुर घाट में सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गई है। रमनपुर घाट के दोनों ओर सड़क का मापदंड ठीक नहीं है, 2 किलोमीटर का चिन्हित प्वाइंट ऐसा है कि यहां वाहनों का बैलेंस ही नहीं बनता। सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर बड़े-बड़े फ्लाईओवर बनवा रहे हैं, लेकिन इस घाट में अधिकांश दुर्घटना होने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण नहीं करते हैं। रमनपुर घाटी को आसपास के रहने वाले लोग खूनी घाटी के नाम से जानने लगे हैं।