Jabalpur Wathar News: 2 मई से मौसम फिर बदलेगा करवट, नया सिस्टम हो रहा एक्टिव

Jabalpur Weather News: Weather will change again from May 2, new system is becoming active

Jabalpur Wathar News:  2 मई से मौसम फिर बदलेगा करवट, नया सिस्टम हो रहा एक्टिव

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एक सिस्टम के कमजोर होने के साथ ही दूसरा सिस्टम तैयार हो रहा है। इसके असर से मंगलवार की शाम से आसमान पर बादल छाने लग जाएंगे। कल से मण्डला, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में तेज झौंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती हैं। इधर, जबलपुर और इसके आसपास हल्की बूंदाबांदी संभावित है। 2 मई से जबलपुर में भी तेज गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना मौसम विदों ने जाहिर की हैं। 

स्थानीय मौसम वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सक्रिय सिस्टम अब निष्प्रभावी हो गया है। वहीं दूसरा सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज शाम से तेज झौंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ने के चांस हैं। यह क्रम अगले दो दिन जारी रह सकता है।

इधर, एक अन्य सिस्टम के तैयार होने से आगामी 2 मई को गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। इस दौरान एक-दो स्थानों में हल्की ओलावृष्टि भी संभव है। लगातार सक्रिय हो रहे सिस्टम के चलते अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 2 मई का सिस्टम थोड़ा ज्यादा प्रभावी हो सकता है ऐसा मौसम विज्ञानियों का कहना है।

तापमान सामान्य से नीचे- वर्तमान सिस्टम के चलते तापमान में ब्रेक लगा है। कल शाम को शहर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। आज न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया यह भी सामान्य से एक डिग्री कम था, जबकि गत वर्ष आज ही के दिन शहर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।