Jabalpur News: नये मोहल्ला की एक लाॅज से पकड़े गए पश्चिम बंगाल के दो युवक, पुलिस कर रही है पूछताछ
Jabalpur News: Two youths from West Bengal caught from a lodge in Naya Mohalla, police is interrogating them

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बुधवार को पुलिस ने नये मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक लाॅज में छापामार कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दो युवकों को पकड़ा है। उक्त युवकों पर रांझी निवासी एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को लाॅज में कुछ अन्य युवक भी संदिग्ध हालात में मिले हैं, वो भी पश्चिम बंगाल के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि रांझी पुलिस थाना में गोकलपुर निवासी असलम खान नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। धोखाधड़ी करने वाले युवक जबलपुर में रूके हुए है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पतासाजी की तो संबंधित युवकों के नये मोहल्ला स्थित कैपिटल लाॅज में होने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने शिकायत कर्ता असलम खान की निशानदेही पर दो युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। युवक घुटनों के दर्द मिटाने वाले तेल के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए बड़ी रकम हड़प ली थी।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DIgJPnYhpux/?igsh=MnFjdjU0eW03OHRs