Jabalpur News: कटारिया फार्मासिटिकल्स सील, जिला प्रशासन की निगरानी में हुई कार्रवाई

Jabalpur News: कटारिया फार्मासिटिकल्स सील, जिला प्रशासन की निगरानी में हुई कार्रवाई
Jabalpur News: कटारिया फार्मासिटिकल्स सील, जिला प्रशासन की निगरानी में हुई कार्रवाई

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पिछले दिनों भोपाल भेजे गए कोल्ड्रिफ सिरप के सैंपल की जांच में दवा अमानक पाए जाने के बाद रविवार को दवा बाजार स्थित कटारिया फार्मासिटिकल्स को सील कर दिया गया। रविवार को जिला प्रशासन कि इस कार्रवाई में क्षेत्रीय ओमती थाना और औषधि विभाग से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे।

दरअसल,कोल्ड्रिफ सिरप पीने से छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत हुई है। वह दवा जबलपुर के कटारिया फार्मा से ही सप्लाई की गई थी। औषधि निरीक्षक प्रवीण पटेल ने बताया कि पिछले दिनों कटारिया फार्मा का निरीक्षण कर कोल्ड्रिफ सीरप के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे गए थे।

निरीक्षण के दौरान कटारिया फार्मा पर उपलब्ध कोल्ड्रिफ के शेष स्टॉक की खरीदी बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया था। इसके साथ ही इस फर्म द्वारा जहां दवाई सप्लाई की गई थी, उन फर्मों से भी इस दवाइयों के क्रय विक्रय को पूर्णतः प्रतिबंध करवा दिया गया था।

भोपाल से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कटारिया फार्मा को आगामी कार्रवाई के लिए सील किया गया है। यह पूरी कार्रवाई नायब तहसीलदार रांझी आदर्श जैन की निगरानी में अंजाम दी गई। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में एक महीने के अंदर किडनी फेल होने के कारण मासूम बच्चों की लगातार हो रही मौतों से हड़कंप मच हुआ हैं।

राज्यभर में सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जबलपुर की कटारिया फार्मासिटिकल्स ने चेन्नई की कंपनी से 660 कोल्ड्रिफ कफ सीरप की शीशियां मंगाई गई थी। जिसमें से सिरप की 554 शीशियां छिंदवाड़ा के तीन स्टॉकिस्ट को जबलपुर से भेजी गई थी। शेष 66 शीशियां बची हुई थी, जिसमें से 16 शीशियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।