Jabalpur RDVV News: महिला ऑडिटर के चेंबर में जबरन घुसा कर्मचारी, दहशत में ऑडिटर्स ने विश्वविद्यालय आना किया बंद
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के आवासी संपरीक्षा (आडिट) विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी के चेंबर में एक कर्मचारी के जबरन घुसने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आवासी संपरीक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारियों ने rdvv कुलगुरू प्रोफेसर राजेश वर्मा को लिखित शिकायत देते हुए दहशत में गुरूवार से कार्यालय आना बंद कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी सुरक्षा की उचित व्यवस्था का आश्वासन नही देता,उनका आरडीविवि आना संभव नही हो पाएगा।
सहायक संचालक आवासी संपरीक्षा ने कुलगुरू प्रो. वर्मा को भेजी लिखित शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर को लगभग अपरान्ह चार बजे संपरीक्षा कक्ष में उपस्थित थी। इस दौरान वे महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में सपरीक्षा द्वारा चाहिए गई जानकारी पर कुलगुरू के निज सचिव जितेंद्र तिवारी से चर्चा की जा रही थीं। उसी समय जमुना मिश्रा द्वारा संपरीक्षा कक्ष में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया, जिसे मेरे एवं ज्येष्ठ संपरीक्षक द्वारा उन्हें कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा गया।
तुदुपरांत कुछ समय बाद लगभग 20 से 25 कर्मचारियों द्वारा संपरीक्षा कक्ष में प्रवेश कर किसी विशेष देयक को पारित करने का दबाव बनाने हेतु शोर एवं गहमागहमी वार्ता की गई। इस तरह विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा संपरीक्षा कक्ष में आकार किया गया व्यवहार संपरीक्षा कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है एवं संपरिक्ष दल की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह है।
उन्होने ने अपनी शिकायत में बताया है कि पूर्व में भी इस तरह का व्यवहार संपरीक्षा कक्ष में किया जा चुका है। लिहाजा इस परिस्थिति में आवसी संपरीक्षा दल की सुरक्षा पर विश्वविधालय प्रशासन द्वारा संपरीक्षा दल की सुरक्षा का लिखित आश्वासन दिए जाने पर ही संपरीक्षा दल द्वारा कार्य किया जाना संभव हो पाएगा।