Jabalpur Breaking News: सेंट्रल GST के ऑफिस में सीबीआई ने दी दबिश, इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा

Jabalpur Breaking News: सेंट्रल GST के ऑफिस में सीबीआई ने दी दबिश, इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते दबोचा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सीबीआई ने बुधवार को गौरीघाट रोड स्थित जीएसटी ऑफिस में रेड की है। इस दौरान अधीक्षक व इंस्पेक्टर सचिन खरे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 10 से 12 अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर सचिन खरे ने होटल व्यवसाई विवेक त्रिपाठी के ओयो ट्रांजैक्शन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने होटल कारोबारी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। मामले को निपटाने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बुधवार को चार लाख रुपए की पहली किश्त मांगी गई थी।

कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी थी। जिसके बाद एक टीम ने दबिश दी। जैसे ही कारोबारी ने उन्हें पैसे दिए, अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।