Jabalpur News: सदर बाजार में दो मंजिला भवन में आयी दरारें, केंट बोर्ड की टीम पहुंची मौके पर

बुधवार की सुबह 6 बजे सदर बाजार गली नंबर 2/8 पर स्थित दो मंजिला भवन के पिलर एक तरफ धंस जाने और दीवारों में दरारें आने से हड़कंप मच गया।

Jabalpur News: सदर बाजार में दो मंजिला भवन में आयी दरारें, केंट बोर्ड की टीम पहुंची मौके पर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार की सुबह 6 बजे सदर बाजार गली नंबर 2/8 पर स्थित दो मंजिला भवन के पिलर एक तरफ धंस जाने और दीवारों में दरारें आने से हड़कंप मच गया। चुंकि भवन मुख्य मार्ग पर है और आसपास दुकानें हैं। लिहाजा अनहोनी की आंशका को देखते हुए तत्काल केंट बोर्ड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे केंट बोर्ड के अधिकारियों ने पाया कि भवन एक ओर झुक गया है। जिसको चलते मार्ग पर यातायात बंद कराते हुए नगर निगम से एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। ताकि इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके कि भवन को मशीनों के द्वारा गिराया जाए या फिर मरम्मत से यह रहने योग्य हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सदर बाजार गली नंबर 2/8 स्थित तारा चंद गुप्ता के दो मंजिला भवन में सुबह अचानक दरारें आने लगी। भवन में ग्रांउड में मेंस पार्लर व ऊपर कि दो मंजिलों में परिवार रहते हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद आगे क्या किया जाए इस पर मंथन शुरू हो गया। कुछ लोगों की राय थी कि भवन जर्जर हो गया है, इसलिए इसे गिरा दिया जाना चाहिए। हालांकि की केंट बोर्ड का अमला एक्सपर्ट टीम का इंतजार कर रहा है।

नहीं नक्शा स्वीकृत

करीब तीन से चार सौ वर्ग फुट में बना यह भवन का निर्माण इंजीनियरिंग मापदंडों को ढेंगा दिखाते हुए किया गया था। केंट बोर्ड से नक्शा तक स्वीकृत नहीं है। बताया जाता है कि पहले दुकान बस बनाई गई थी। उसके बाद धीरे-धीरे दुकान पर मंज़िल तान दी गई।