Jabalpur News: भेड़ाघाट रोड पर भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 2 गंभीर
Jabalpur News: Horrific road accident on Bhedaghat Road, 1 dead, 2 serious
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शनिवार की सुबह जबलपुर-भेड़ाघाट रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला व एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि भेड़ाघाट भीटा रेत नाका के समीप सड़क पर गलत तरीके से खड़े हाईवा से स्कार्पियो सवार जा भिड़े थे।
थाना भेड़ाघाट के सहायक उपनिरीक्षक लाल सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे दुघर्टना की सूचना पुलिस को मिली थीं। जिसके मौके पर पहुंचे स्टाफ ने पाया कि ग्राम बीटा रेत नाका के पास क्षतिग्रस्त स्कार्पियों मिली। स्कार्पियो में नितेश बर्मन, अर्पित एवं सारिका नामक महिला सवार थी। तीनों को काफी गंभीर चोटे थी। तत्काल ही तीनों घायलों अस्पताल भेजा गया।
जहां चिकित्सकों ने परिक्षण उपरांत नितेश बर्मन को मृत घोषित कर दिया। वहीं सारिका और अर्पित की हालत काफी गंभीर है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक नितेश बर्मन पुलिस वाला पत्रिका में पत्रकार के रूप में सेवाएं देता था।