Jabalpur News: युवक की हत्या से मझौली में हंगामा, 5 हिरासत में 2 फरार
Jabalpur News: Uproar in Majhauli due to murder of youth, 5 in custody, 2 absconding

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र स्थित नंदग्राम रोड पर 24 अक्टूबर की शाम पुरानी रंजिश के चलते बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटैल व उसके साथी पर लाठी व बका से जानलेवा किया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल बीड़ी ठेकेदार की मेडिकल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पोला चौराहा पर शव रखकर चकाजाम कर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे चले प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनगवाँ निवासी बीड़ी ठेकेदार कृष्ण कुमार पटैल उम्र 55 वर्ष गुरुवार की शाम बाइक से अपने कर्मचारी छोटेलाल झारिया को लेकर बाजार गये थे। वहाँ से लौटते समय शाम साढ़े 5 बजे के करीब नंदग्राम रोड पर बाइक सवार सतेंद्र पटैल व लवकुश पटैल सहित अन्य ने उन्हें रोका और पुरानी रंजिश के चलते विवाद करते हुए लाठी व बका से हमला कर दिया। बीड़ी ठेकेदार के सिर पर गंभीर घाव लगा था।
रविवार को पीएम के बाद शव लेकर पहुँचे परिजनों ने पोला चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया। चौराहा पर प्रदर्शन के चलते दमोह, मझौली, कटंगी, सिहोरा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। प्रदर्शनकारी पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे थे। एसडीओपी पारूल शर्मा व पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर बीड़ी ठेकेदार पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में आरोपी सत्येंद्र पटैल व लवकुश पटैल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जांच के दौरान हत्या में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की जानकारी लगी थी। पुलिस ने धाराएं बढ़ाते हुए देर रात तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है।