Jabalpur News: सदर बाबादीन चौक में चाकूबाजी, कांग्रेस नेता सहित चार घायल
Jabalpur News: Knife attack in Sadar Babadin Chowk, four including Congress leader serious

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एक तरफ शहर में होलिका दहन चल रहा है। वहीं सदर बाबादीन चौक में चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप मच गया। यहां एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ने दनादन चाकू चलाते हुए चार लोगों को घायल कर दिया। हमले में कांग्रेस नेता रितेश तिवारी (चिंटू) गंभीर बताए जा रहे हैं। चारों घायलों को जबलपुर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
चाकूबाजी में घायल परसू पासी नामक युवक ने बताया कि बाबादीन चौक में मोटरसाइकिल क्रमांक CG04.ZH.3014 सवार युवक का किसी बात को लेकर रितेश तिवारी व मोबाइल दुकान संचालक सोनू से विवाद चल रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार युवक ने बैग से धारदार हथियार निकाला और अचानक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी उसने हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर आर्मी सेंटर की ओर भाग गया। कांग्रेस नेता अमरचंद बाबरिया ने बताया कि रितेश तिवारी के पेट में धारदार हथियार से हमला किया गया है। वहीं एक युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है।