Jabalpur Breaking News: एजुकेशनल सोसायटी की जमीन पर तान रहे अस्पताल को नापने पहुंची ईओडब्ल्यू
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। एजुकेशनल सोसायटी की जमीन पर तनी जिस बिल्डिंग पर अस्पताल का संचालन किया जा रहा था, आज उसकी नपाई की जा रही है। ईओडब्ल्यू और नगर निगम की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि डॉ राजीव जैन द्वारा एजुकेशनल सोसायटी के लिए आवंटित जमीन पर बिल्डिंग बनवाकर अस्पताल चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में की गई थी। जिसके बाद नगर निगम और ईओडब्ल्यू द्वारा कार्रवाई की गई। जांच के इसी तारतम्य में आज भवन की नपाई की जा रही है।