Jabalpur News: 15 साल का सबसे ठंडा 15 दिसंबर
Jabalpur News: 15th December is the coldest in 15 years.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हिमालय की वादियों से टकराकर आ रहीं बर्फीली हवाओं ने जबलपुर सहित पूरे प्रदेश को जकड़ लिया है। बीते 6 दिनों से तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। स्थानीय मौसम वेधशाला में आज रविवार की सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा। मौसम वेधशाला के आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 15 सालों के दौरान आज तक 15 दिसंबर को इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी। इधर मौसम विद बता रहे हैं कि आसमान साफ रहने और लगातार चल रहीं उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में और उतार की आशंका है।