Jabalpur News: मोटरसाइकिल के चक्कर में बेटे की हत्या करने पिता-भाई गिरफ्तार

Jabalpur News: Father and brother arrested for killing son over motorcycle

Jabalpur News: मोटरसाइकिल के चक्कर में बेटे की हत्या करने पिता-भाई गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजाराम डुंगरिया में 15 अगस्त को विशन मार्को की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर एवं लोहे की रॉड जप्त कर ली है।

बरगी पुलिस ने बताया कि राकेश मार्को निवासी राजाराम डुंगरिया टोला ने 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे रामविशाल उर्फ विशन मार्को की हत्या उसके पिता जगदीश मार्को और भाई अरविंद मार्को ने कर दी है। वारदात के बाद से दोनों फरार हैं।

हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फरार आरोपी जगदीश मार्को और अरविंद मार्को को बस स्टेंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि विशन की बाइक खराब होने पर वह अपने भाई अरविंद से मोटरसाकिल मांग रहा था।

अरविंद ने बाइक देने से मना किया तो विशन ने बाइक में तोड़फोड़ कर दी, जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। इसी बीच पिता जगदीश मार्को मौके पर पहुंचे, झगड़े के बीच अरविंद ने पत्थर और लोहे की रॉड से विशन पर प्रहार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।