Jabalpur News: वाहनों की फिटनेस अब आरटीओ कार्यालय में होगा, एटीएस का ठेका निलंबित

Jabalpur News: Vehicle fitness will now be done at the RTO office, ATS contract suspended

Jabalpur News: वाहनों की फिटनेस अब आरटीओ कार्यालय में होगा, एटीएस का ठेका निलंबित

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कामर्शियल वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। आटोमेटिव टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) मनाली इंडस्ट्रीज का ठेका निलंबित कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किये गए पत्र में वाहनों के फिटनेस की प्रक्रिया को आरटीओ कार्यालय प्रांगण में ही संपन्न किये जाने के आदेश, परिवहन आयुक्त द्वारा शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिए गए हैं।

आरटीओ कार्यालय में होने वाली फिटनेस की प्रक्रिया के लिए वाहन स्वामी फीस जमा कर सकें इसलिए फिटनेस का पोर्टल भी खोल दिया गया है। बताया कि वाहनों के फिटनेस के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्राईवेट एजेंसी(एटीएस) को ठेका दिया गया था। उक्त फिटनेस सेंटर कटंगी बाईपास के पास स्थित था।

बताया जाता है कि एटीएस फिटनेस सेंटर से फिटनेस के नाम पर वाहन चालकों से अधिक पैसा लिए जाने की हर दिन दर्जनों शिकायतें आ रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन आयुक्त ने आगामी आदेश तक के लिए एटीएस से फिटनेस का काम वापस लेते हुए वापस आरटीओ कार्यालय प्रांगण में वाहनों के लिए फिटनेस का रास्ता खोल दिया है।

एआरटीओ जबलपुर संतोष पाल ने बताया कि वाहन फिटनेस का प्रमाण पत्र जारी करने के नााम पर वाहनों चालकों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत भी लगातार आरटीओ कार्यालय तक पहुंच रही थी। इसे देखते हुए आगामी आदेश तक के लिए वाहनों की फिटनेस का कार्य अब आरटीओ कार्यालय प्रांगण मे ही किये जाने के आदेश परिवहन आयुक्त द्वारा जारी कर दिए गए हैं।