Jabalpur News: जयपुर में आशुतोष द्विवेदी सुनाएंगे कहानी "मेरे मार्क्स मत पूछो"

Jabalpur News: जयपुर में आशुतोष द्विवेदी सुनाएंगे कहानी "मेरे मार्क्स मत पूछो"

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। विवेचना रंगमंडल के वरिष्ठ रंगकर्मी आशुतोष द्विवेदी की "कथा कहन" की प्रस्तुति आगामी 15 दिसंबर को जयपुर के दो विद्यालयों में आयोजित है। रंगसंस्था क्यूरियो के फनगामा फेस्टिवल में, बच्चों के लिए शैक्षणिक नाटकों का प्रदर्शन होता है।

पढ़ाई, कैरियर बनाने का दबाव, माता पिता की महत्वाकांक्षाएं बच्चों के जीवन में सेंध लगाकर उनका बचपन चुरा रही हैं। जाने अनजाने होने वाले इस जुल्म के खिलाफ, स्टोरी टेलिंग के माध्यम से एक अपील है "मेरे मार्क्स मत पूछो" ये कहानी आशुतोष द्विवेदी द्वारा लिखित है।