Jabalpur News: ट्रांसफार्मर की अर्थिंग तार में करंट आने से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया चकाजाम
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बरेला के ग्राम बम्हनी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर के तार नीचे पड़े होने की शिकायत की जा रही थी, आरोप है कि इसके बावजूद भी बिजली विभाग नहीं चेता और महिला दुर्घटना का शिकार हो गई।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों लोगों ने मिलकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीमए, विद्युत विभाग के अधिकारी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया के मृतक महिला के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तब कहीं जाकर ग्रामीण माने और यातायात चालू हो पाया।
सरपंच ने खुद की थी शिकायत-
बताया जा रहा है कि बम्हनी की सरपंच वर्षा नीलकमल झारिया को कुछ दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर के तार नीचे जमीन पर पड़े होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत कर तार व्यवस्थित करने कहा लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। आज सुबह जब एक महिला शौच के लिए जा रही थी, तभी वह अर्थिंग की चपेट में आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिम्मेदारों ने शिकायत पर ध्यान दिया होता तो महिला की जान नहीं जाती।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
आरोप,घंटों नहीं पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी-
ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना देने के घंटों बाद तक बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया। बम्हनी तिराहा पर सैकडों लोगों ने पहुंचकर चक्काजाम किया। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से मृतिका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।