Jabalpur News: पनागर के नरंगवा आम के बगीचे में मिली महिला की रक्तरंजिश लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रविवार की दोपहर पनागर थाना अंतर्गत नरंगवा गांव में महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने के पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि नरंगवा गांव में महिला की लाश एक गड्ढे में पड़ी है।सूचना पर पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो लगभग 45 वर्ष की महिला की रक्त रंजित लाश गड्ढे में पड़ी थी, संभावना जताई जा रही कि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है।
महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पनागर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है कि मामले में जैसे भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DRHe_iTj_n1/?igsh=MTBsNWllNzhhZnBpZA==