Jabalpur News: जबलपुर - रायपुर और रीवा से पुणे ट्रेन पटरी पर दौड़ी, पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Jabalpur News: जबलपुर - रायपुर और रीवा से पुणे ट्रेन पटरी पर दौड़ी, पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंह ने दिखाई हरी झंडी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश के विंध्य एवं महाकौशल क्षेत्र के वाशिंदों के लिए महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आज से रीवा से पुणे के बीच सुपरफास्ट ट्रेन तथा जबलपुर से रायपुर के बीच इंटरसिटी ट्रेन को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Dr मोहन यादव, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटैल (Bhupendra Patel), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव (Vishnu Deo Sai) की वर्चुअल उपस्थिति में भावनगर से तीन नवीन रेल सेवाओं का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों से रवाना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ट्रेनों के शुभारंभ की इस दोहरी सौगात से न केवल जबलपुर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि पूरे महाकौशल क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, तीर्थयात्रा और व्यापार, हर क्षेत्र को नई गति और नई दिशा मिलेगी। 

कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, प.म.रे. की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय,जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DM5DgIVhRyD/?igsh=YjY5M2E3Y3VwbHAw