Jabalpur News: हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर निकली पुलिस
जबलपुर पुलिस हाथ में तिरंगा लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकली तो, देखने वाले भी देखते रह गए।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर पुलिस हाथ में तिरंगा लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकली तो, देखने वाले भी देखते रह गए। वर्दी, जज्बा और अनुशासन के साथ सड़क से गुजर रहे जवानों का कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत करते हुए फूल बरसाए। तिरंगा यात्रा देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य सहित घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए निकाली गई। शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 11 से 15 अगस्त 2024 के बीच ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। आईजी अनिल कुशवाह और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तिरंगा यात्रा को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने की कडी में आज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने नागरिकों के साथ मिलकर वाहनों से एक तिरंगा यात्रा निकाली है। यात्रा में रैली में थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। हाथों में तिरंगा थामकर देश प्रेम के सुमधुर गानों की धुन पर तिंरगा लहराते हुए लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए पूरे जोश और उत्साह से यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर तहसील चौक, हाईकोर्ट चौक, घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चोक, मालवीय चौक, तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटीलाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कपूर क्रासिंग, भैंसासुर तिराहा, बिरवानी पंप, पेंटीनाका, सर्किट हाउस नंबर-2 के सामने से इलाहाबाद बैंक चौराहा, इंदिरा मार्केट, मालगोदाम चौक से होकर पुलिस लाइन में समाप्त होगी।