Jabalpur News: चरगवां थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी
मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी आदित्य प्रताप चरगवां थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी आदित्य प्रताप चरगवां थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। एसपी ने सीएसपी सुनील नेमा और थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी की मौजूदगी में थाने में संधारित रजिस्टरों को चैक करते हुए मालखाना एवं शस्त्रागार में जप्त सामग्री की साफ सफाई को चेक किया। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने अधिक समय से लंबित अपराधों की डायरियों का पर्यवेक्षण कर अपराध के शीघ्र निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसपी ने थाना स्टाफ से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुए इनके द्वारा की गई शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्रवाई करें।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी से कहा कि आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराएं तथा सक्रिय गुण्डा एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए जिला बदर, एनएसए की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। बंधपत्र का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 122 जा.फौ. के तहत कार्रवाई करें। थाना क्षेत्र में कहीं भी छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें। आपकी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। पुलिस की कार्रवाई से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। सावन सहित अन्य त्योहरों को ध्यान में रखते हुए शाम को नियमित रूप से क्षेत्र का भम्रण करने के निर्देश एसपी ने दिए हैं।